रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. a drop of lemon help to destroy corona virus fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 मई 2021 (16:03 IST)

Fact Check: क्या नाक में नींबू का रस डालने से खत्म होगा Corona? जानिए सीधे Experts से

Fact Check: क्या नाक में नींबू का रस डालने से खत्म होगा Corona? जानिए सीधे Experts से - a drop of lemon help to destroy corona virus fact check
कोरोना वायरस का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। इससे बचाव के लिए एलोपैथिक दवाइयों की मदद ली जा रही है। लेकिन दूसरे उपाय भी किए जा रहे हैं। ताकि संक्रमण की चपेट में आने से बच सकें। कोरोना काल के दौर में वायरल पोस्ट की सच्चाई जाने बिना वायरल नुस्खों को मान लेना सेहत के लिए घातक साबित हो सकता है। वायरल नुस्खों को अच्छे से समझकर या डॉक्टर से सलाह लेकर ही अमल में लाएं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि नींबू के रस की कुछ बूंदे नाक में डालने से कोरोना खत्म हो जाएगा। इस दावे में कितनी सच्चाई है? इसके लिए वेबदुनिया ने आयुर्वेदिक विशेषज्ञों से चर्चा की। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा-

डॉ. अनुराग जैन एमडी (आयुर्वेद) ने कहा कि ‘इससे नाक में जमा कफ निकल जाता है। लेकिन वैज्ञानिक तौर पर इसका कोई प्रमाण नहीं है कि इससे कोरोना वायरस खत्म होगा। वहीं, आम इंसान भी डॉक्टर की सलाह से ही नाक में कुछ भी डालें। हां, आप नाक में नारियल का तेल और घी जरूर लगा सकते हैं। इनका शास्त्र में भी उल्लेख है।’

डॉ. अमित हार्डिया, एमडी (आयुर्वेद) ने बताया कि, ‘इसका वर्तमान में कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा। वैज्ञानिक डाटा मिलने के बाद ही इस तरह की चीजों को अप्रूवल मिलना चाहिए।’

भारत सरकार की प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस वायरल वीडियो को गलत बताया है। PIB ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया पर साझा किए जा रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नाक में नींबू का रस डालने से कोरोना वायरस तुरंत खत्म हो जाएगा। वीडियो में किया गया दावा फर्जी है। इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि नींबू का रस डालने से कोविड-19 को खत्म किया जा सकता है।’