SIR के दूसरे चरण के एलान पर भड़का विपक्ष, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में भी विरोध

बिहार के बाद अब चुनाव आयोग ने देश में दूसरे चरण के 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया की शुरुआत करने के साथ एक बार सियासी पारा चढ़ गया है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु सहित 12 राज्यों में SIR की प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। चुनाव आयोग द्वारा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में SIR की घोषणा के साथ ही सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है #electioncommissionSIR #electioncommission #sir #biharelection2025 #upelection #hindinews