मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. वास्तु-फेंगशुई
  4. main door ccording architectural
Written By अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'

10 दरवाजे बताएंगे आपका भविष्य...

10 दरवाजे बताएंगे आपका भविष्य... - main door ccording architectural
दरवाजे हमारे घर का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं। क्या आप जानते हैं दरवाजे किस्मत चमका भी सकते और बिगाड़ भी सकते हैं। आजकल लोग फ्‍लैट में रहते हैं तो सभी के दरवाजे भी एक जैसे होते हैं। ऐसे में क्या सभी का भाग्य भी एक जैसा होगा यह सवाल आपके मन में उठ सकता है।
*पूर्व दिशा में घर का दरवाजा है कई मामलों में शुभ है लेकिन ऐसा व्यक्ति कर्ज में डूब जाता है।
*पश्चिम दिशा में दरवाजा होने से घर की बरकत खत्म होती है।
*वास्तु के अनुसार उत्तर का दरवाजा हमेशा लाभकारी होता है।
*दक्षिण दिशा का दरवाजा है तो लगातार आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
*इसी तरह वायव्य, नैऋत्य, आग्नेय और ईशान के बारे में भी वास्तु शास्त्र में उल्लेख मिलता है।
 
हालांकि आप इस पर भी विचार करें कि यदि आपका दरवाजा नकारात्मक उर्जा को अंदर ला रहा है तो फिर वह आपके भविष्य को भी प्रभावित ही करेगा। यदि देर तक आप उसी प्रकार के दरवाजे में रह रहे हैं तो..आप खुद जान सकते हैं कि आपका भविष्य कैसा होगा।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर एक...
 
एक पल्ले वाला दरवाजा : इसका मतलब यह कि ऐसा दरवाजा जो एक तरफ खुलता है और जो एक ही प्लायवुड की शीट या लड़की का बना है। आजकल प्लैट में इस तरह के ही दरवाजे बनते हैं। इस तरह के दरवाजों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है। यह हवा और प्रकाश को अच्छे अंदर नहीं आने देता है।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर दो...
 
ऐसा न हो दरवाजा : मुख्य द्वार त्रिकोणाकार, गोलाकार, वर्गाकार या बहुभुज की आकृति वाला नहीं होना चाहिए। मुख्य ‍दीवार, जिसमें आपको दरवाजा लगाना है उसे नौ बराबर भागों में बांटिए। दाएं से पांच भाग छोड़कर तथा बाएं से तीन भाग छोड़कर बीच में बचे खाली भाग में दरवाजा लगाएं।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर तीन..
 

सीढ़ियों वाला दरवाजा : मुख्यद्वार खोलते ही सामने सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए अन्यथा यह वास्तुदोष माना जाता है। वास्तु अनुसार सीढ़ियों के दरवाजे का मुख उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। हम घर का फालतू सामान या जूते चप्पल घर की सीढ़ियों के नीचे रख देते हैं जो कि वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है। इसलिए वास्तु के अनुसार कभी भी घर की सीढ़ियों के नीचे फालतू सामान रखें और घर की सीढ़ियों के शुरू या अंत में कोई गेट बनाएं।

बहुत से घरों में देखे हैं कि दरवाजा खोलते हैं हमें सीढ़ियों के दर्शन होते हैं। पास में छोटा सा गलियारा होता है जहां से आप घर में दाखिल होते हैं और जो सीढ़ियां होती है वह उपर के भवनों में जाने के लिए होती है। अक्सर लोग अपने घरों सीढ़ियों को घर के मुख्य द्वार के पास ही बनवाते हैं। वास्तुशास्त्री से पूछकर ही सीढ़ियां बनवाना चाहिए।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर चार... 
 

दरवाजे के भीतर दरवाजा : जिस घर का मुख्य दरवाजा छोटा और उसके पीछे का दरवाजा बड़ा होता है तो यह भी वास्तुदोषी माना जाएगा। इससे घर में आर्थिक परेशानियां रहती हैं।
भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार घर के अन्य सभी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए और घर के तीन द्वार एक सीध में नहीं रखने चाहिए। दरवाजे के भीतर दरवाजा नहीं बनाना चाहिए। घर के ऊपरी माले के दरवाजे निचले माले के दरवाजों से कुछ छोटे होने चाहिए।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर पांच...
 

टूटा दरवाजा :  यदि किसी व्यक्ति के घर के दरवाजे टूटे हुए हैं तो अधिकांश परिस्थितियों में ऐसा होता है कि उस घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है। टूटे दरवाजे नकारात्मक ऊर्जा को अधिक सक्रिय कर देते हैं और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रोक देते हैं। ऐसे घर में रहने वाले लोगों के विचार भी नेगेटिव ही रहते हैं।
ऐसे दरवाजे की वजह से किसी भी कार्य को करने से पहले उस कार्य में असफलता का ख्याल पहले हमारे दिमाग में आता है। जिससे आत्मविश्वास में कमी आती है और कार्य बिगडऩे की संभावनाएं बढ़ जाती हैं
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर छह...
 

स्वर वेध: दरवाजा: द्वार के खुलने बंद होने में आने वाली चरमराती ध्वनि स्वरवेध कहलाती हैं जिसके कारण आकस्मिक अप्रिय घटनाओं को प्रोत्साहन मिलता है। 
वास्तु के अनुसार यदि दरवाजा बंद करने या खोलने पर किसी भी प्रकार की कर्कश आवाज आती है तो यह शुभ नहीं होता है। ऐसा होने पर घर के सदस्यों को मानसिक तनाव तो झेलना पड़ता है साथ ही नकारत्मक ऊर्जा भी सक्रिय हो जाती है। घर में धन के प्रवाह पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसी वजह से दरवाजा बंद करते और खोलते समय आवाज नहीं आनी चाहिए।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर सात...
 
खिड़कियों वाला दरवाजा : कुछ दरवाजे ऐसे होते हैं जिनमें खिड़कियां होती हैं ऐसे दरवाजों में वास्तुदोष हो सकता है। किसी वास्तुशास्त्री से पूछकर ही ऐसे दरवाजे बनाने या नहीं बनाने के बारे में सोचें। घर के सभी खिड़की व दरवाजे एक समान ऊंचाई पर होने चाहिए।

द्वार को द्वार की तरह ही रखना चाहिए। फिर भी यदि आप खिड़कियों वाले दरवाजे बनवाना चाहते हैं तो किसी वास्तुशास्त्री से पूछ लेंगे तो अच्छा होगा और यदि आपका दरवाजे में पहले से ही खिड़कियां हैं तो इस बारे में तुरंत ही किसी वास्तुशास्त्री से संपर्क करें। हो सकता है कि उसमें किसी प्रकार का वास्तु दोष हो। यह दिशा और स्थान से तय होता है।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर आठवां...
 
दो मुख्य द्वार वाला घर : घर में दो मुख्य द्वार हैं तो वास्तुदोष हो सकता है। घर में प्रवेश का केवल एक मुख्य द्वार होना चाहिए। विपरीत दिशा में दो मुख्य द्वार नहीं बनाना चाहिए। इसके अलावा भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार घर के बीचों-बीच न होकर दाईं या बाईं ओर स्थित होना चाहिए।
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर नौ...
 

स्तंभ वेध: दरवाजा : ऐसा दरवाजा जिसके सामने वृक्ष, खम्भा, दीवार, डीपी,  हैंडपम्प, किचड़ आदि होता है उसे वास्तु में स्तंभ वेधः माना जाता है।
इस तरह के द्वारा से सभी तरह की प्रगति तो रुक ही जाती है साथ ही परिवार में विचारों में भिन्नता व मतभेद रहता है, जो उनके विकास में बाधक बनता है। 
 
अगले पन्ने पर दरवाजा नंबर दस...
 
बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा : घर का मुख्य द्वार बाहर की ओर खुलने वाला नहीं होना चाहिए। घर के मुख्यद्वार का दरवाजा अंदर की ओर खुलना चाहिए। बाहर की ओर खुलने वाले दरवाजे का मतलब की घर की सारी बरकत और आबो-हवा बाहर चली जाएगी।