बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. How to celebrate teddy day
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (13:06 IST)

अपने पार्टनर के साथ टेडी डे को बनाएं खास

अपने पार्टनर के साथ टेडी डे को बनाएं खास - How to celebrate teddy day
- मोनिका पाण्डेय

Teddy day 2023: फ़रवरी महीने को इश्क का महीना भी कहा जाता है। एक हफ्ते तक चलने वाले वैलेंटाइन डे में चौथे दिन यानि की 10 फ़रवरी को टेडी डे मनाया जाता है। इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर को टेडी गिफ्ट करते हैं। इन सभी दिनों को सेलिब्रेट करने का उदेश्य आपस में खुशियां शेयर करना है। आप टेडी डे पर अपने पार्टनर के साथ घूमने जा कर भी अपना टेडी डे सेलिब्रेट कर सकती हैं। यंग कपल में वैलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने का अधिक क्रेज देखा जाता है।
 
कब मानते हैं टेडी डे : हर साल टेडी डे 10 फ़रवरी को मनाया जाता है। इस दिन सभी कपल अपने पार्टनर को टेडी बियर गिफ्ट करके अपने प्यार का इज़हार करते हैं। बहुत से कपल ऐसे भी हैं जो लांग डिस्टेन्स में रहते हैं वो एक दूसरे को कोट्स भेजकर या प्यारा सा मैसेज भेजकर टेडी डे के दिन अपने प्यार का इज़हार करते हैं।
teddy day
टेडी डे कैसे मनाते हैं : टेडी डे के दिन आप अपने पार्टनर को उनके मन पसंद का टेडी गिफ्ट कर सकते हैं आप टेडी के साथ एक प्यारा सा नोट्स लिखकर भी अपने पार्टनर को दे सकते हैं। आप टेडी वाला किचेन भी अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते हैं आपका यह क्यूट सा अंदाज़ आपके पार्टनर को काफी पसंद आएगा।
 
पार्टनर के साथ घूमने का कर सकते हैं प्लान : टेडी डे पर आप अपने पार्टनर के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। जिससे आप एक दूसरे के साथ अधिक समय बिता सकते हैं और अपने टेडी को और भी अधिक स्पेशल बना सकते हैं। 
 
सरप्राइज हो सकता है स्पेशल : लड़कियों को सरप्राइज बहुत पसंद होता है। अगर आप उनके लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं तो आपका यह सरप्राइज प्लान आपकी गर्लफ्रेंड को बहुत पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें
Swami Mukundananda Interview | स्वामी मुकुंदानंद ने बताया कैसे होगी नर्वसनेस दूर