• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: फर्रुखाबाद , रविवार, 19 फ़रवरी 2012 (22:19 IST)

लुईस खुर्शीद पर युवकों ने फेंके पत्थर

लुईस खुर्शीद पर युवकों ने फेंके पत्थर -
उत्तरप्रदेश में फर्रुखाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को मतदान केन्द्र परिसर में मतदाताओं को प्रवेश देने को लेकर हुए एक विवाद के बाद कुछ युवकों ने इस सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस उम्मीदवार और केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद पर पत्थर फेंके, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई।

सूत्रों के अनुसार, आज शाम लगभग पांच बजे कुछ स्थानीय लोगों ने खुर्शीद को सूचित किया कि बूथ नम्बर 190 और 191 के पीठासीन अधिकारी यह कहकर कि मतदान का समय समाप्त हो गया है, वहां पहुंचे कुछ मतदाताओं को लौटा रहे हैं।

इस सूचना पर खुर्शीद मौके पर पहुंची और उनके हस्तक्षेप के बाद मतदाताओं को मतदान केन्द्र में प्रवेश और मतदान की अनुमति दी गई। इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवक उत्तेजित हो उठे और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी तथा बाद में एक मकान की छत से खुर्शीद की तरफ पत्थर फेंके।

मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बहरहाल उन युवकों को वहां से भगा दिया और पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आई। खुर्शीद ने बाद में आरोप लगाया कि युवकों ने भाजपा की शह पर उन पर पत्थर फेंके और वे इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराएंगी। (भाषा)