रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तरप्रदेश
Written By भाषा
Last Modified: भीमनगर , बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (00:03 IST)

...तो 24 घंटे में गिरा देंगे केन्द्र सरकार-नकवी

...तो 24 घंटे में गिरा देंगे केन्द्र सरकार-नकवी -
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि यदि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद केन्द्र में सत्तारूढ़ कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की घोषणा की तो 24 घंटे के भीतर केन्द्र सरकार गिर जाएगी अथवा गिरा दी जाएगी।

नकवी ने आज भीमनगर जिले के संभल विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में कांग्रेस जिस दिन राष्ट्रपति शासन की घोषणा करेगी उसके 24 घंटे के भीतर केन्द्र सरकार गिरा दी जाएगी। उसे इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि ‘या तो युवराज नहीं, तो गवर्नर राज’।

नकवी ने मायावती सरकार को अली बाबा चालीस चोर की सरकार बताते हुए कहा कि चालीस चोर तो पकड़े जा रहे हैं मगर अलीबाबा के रूप में घोटालों की महारानी (मायावती) बची हुई है मगर भाजपा की सरकार बनने पर उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

भाजपा नेता ने भ्रष्टाचार के विरोध में अन्ना हजारे की मुहिम की तारीफ की मगर साथ ही यह भी कहा कि उनके संगी साथी अपने बयानों से उनके आंदोलन को धक्का पहुंचा रहे है। (भाषा)