रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. उत्तराखंड
Written By ND

कांग्रेस का बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा

कांग्रेस का बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा -
ND
देहरादून। मतदान से ठीक एक पखवाडे पहले कांगे्रस ने चुनावी वायदों से सजा अपना घोषणा-पत्र जनता के बीच जारी कर दिया है। 36 पृष्ठों के इस घोषणा पत्र का पहला नारा है" अब फिर होगा उत्तराखण्ड उत्थान जबकि घोषणा पत्र के आखिरी पेज में कांग्रेस ने मतदाताओं को फैसला आपका, जीतेगी कांग्रेस, जीतेगा उत्तराखण्ड के नारे के साथ अपने साथ जो़ड़ने की कोशिश की है।

इस घोषणा पत्र के जरिए कांग्रेस ने जहां महंगाई और भ्रष्टाचार के कारण बनी केंद्र सरकार की नकारात्मक छवि को जनता के बीच उजला करने का प्रयत्न किया है वहीं उत्तराखण्ड राज्य को लेकर कांग्रेस ने अनेक वायदे किए हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पिछली सरकार की उपलब्धियों को भी स्थान दिया गया है। सबसे दिलचस्प नारा जो कि घोषणा पत्र के अंतिम शब्द भी हैं इनके जरिए कांग्रेस ने पांच वर्षों में विकसित उत्तराखण्ड का दावा किया है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में अलग-अलग बिंदुओं के जरिए अपना संकल्प, प्रतिबद्घता, लक्ष्य, नीतियां, उद्देश्य और प्राथमिकता भी जनता को बताना नहीं भूली है। कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र के जरिए उत्तराखण्ड की जनता से भ्रष्टाचार मुक्त जवाबदेह प्रशासन का वादा किया है।

इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने राज्य के वित्तीय प्रबंधन को बेहतर करने, कृषि सुविधाऐं बेहतर बनाने, पशुपालन व बागवानी विकास के साथ ही वन एवं र्प्यावरण संसाधन पर भी फोकस करने का वादा किया है। किसानों से जु़ड़ी मूलभूत समस्या सिंचाई को भी कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जगह दी है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जो बात सबसे दिलचस्प है वह है बेरोजगारी भत्ता। सत्ता में लौटने पर कांग्रेस ने रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगारो को 750-1500 रूपये तक बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है। इतना ही नहीं यह भत्ता ल़ड़कियों और विज्ञान वर्ग के बेरोजगारों को 50 प्रतिशत अधिक दिया जाएगा। (ब्यूरो)