शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Youth beaten to death
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जून 2023 (15:53 IST)

UP: अवैध संबंध के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या, 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Banda
बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की गुरुवार रात कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को देर रात 12 बजे के आसपास डॉयल 112 सेवा पर सूचना मिली कि महोखर गांव में एक चोर को पकड़कर बुरी तरह से पीटा गया है।
 
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को गंभीर अवस्था में पाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी के अनुसार शुक्रवार सुबह जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक नंदकिशोर वर्मा (24) के गांव की ही एक महिला से पिछले 2 साल से कथित अवैध संबंध थे।
 
उन्होंने बताया कि नंदकिशोर महिला के बुलाने पर ही उसके घर गया था, जहां महिला के पति, उसके देवर और 2 अन्य लोगों ने उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसपी के मुताबिक मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें महिला का पति और देवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सिलीगुड़ी में BJP का मंडल कार्यालय जलकर खाक, पार्टी ने की जांच की मांग