• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh government gives Aparna Yadav Y class security
Last Modified: रविवार, 14 जून 2020 (13:58 IST)

योगी सरकार ने दी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू को वाई श्रेणी की सुरक्षा...

योगी सरकार ने दी पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की छोटी बहू को वाई श्रेणी की सुरक्षा... - Uttar Pradesh government gives Aparna Yadav Y class security
लखनऊ। कहते हैं राजनीति में सब कुछ संभव है इस बात को बीजेपी ने आज सच साबित कर दिया है। उत्‍तर प्रदेश सरकार अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पर मेहरबान हो गई है। योगी सरकार ने मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को वाई श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के अंदर बीजेपी की मुख्य विरोधी समाजवादी पार्टी है और विपक्षी की तगड़ी भूमिका निभाते हुए आए दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते रहते हैं लेकिन वही योगी सरकार अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी व मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव पर मेहरबान हो गई है।

योगी सरकार ने मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव को वाई श्रेणी सुरक्षा देने का फैसला किया है।शासन से मिली जानकारी के अनुसार अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

योगी के इस फैसले के बाद राजनीतिक सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। इससे पहले अपर्णा यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी कर चुकी हैं और कई मुद्दों पर बीजेपी की विचारधारा की तारीफ करती हुई नजर आई हैं।अपर्णा इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात भी कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि अपर्णा यादव राजनीति में आने के लिए भी प्रयास कर चुकी हैं और सन् 2017 में विधानसभा चुनाव में लखनऊ की कैंट सीट से बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुसाइड