• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. truck collided with electric pole
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 जुलाई 2022 (12:48 IST)

ट्रक बिजली के खंभे से टकराया, करंट लगने से चालक की मौत

ट्रक बिजली के खंभे से टकराया, करंट लगने से चालक की मौत - truck collided with electric pole
नोएडा (यूपी)। नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक ट्रक बिजली के खंभे से टकरा जाने व करंट लगने से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग- 91 पर एक ट्रक के सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा जाने से बिजली का तार टूटकर ट्रक पर गिर गया और ट्रक में करंट आ गया।
 
उन्होंने बताया कि करंट लगने से ट्रक का चालक अनमोल बुरी तरह से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बिजली का तार गिरने से ट्रक के टायर में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों का आरोप है कि तीन दिन से बिजली का खंभा टूट कर झुका हुआ था,जिससे तार नीचे लटक रहे थे। लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्रपति चुनाव: वोटों की गिनती जारी, कुछ ही देर में आएगा पहला रुझान (Live Updates)