शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (08:19 IST)

मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग

Ana Wajid | मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग
बरेली (उत्तरप्रदेश)। यहां की बीएससी की एक छात्रा अना वाजिद ने अपने ही सगे मामा की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। अना ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में अपने मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में कहा गया कि मामा प्रॉपर्टी के लिए बार-बार फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अना ने सवाल उठाए हैं।
अना के अनुसार उसके मामा आफताब आलम अरब में रहते हैं तथा फर्जी कागजात बनाकर घर का बैनामा अन्य किसी व्यक्ति के नाम कर दिया है और इसका मामला कोर्ट में जारी है। मामा बार-बार मकान खाली करने का कहता है और विदेश से आकर बार-बार झूठा मुकदमा परिवार के खिलाफ दर्ज करवा देता है। पुलिस जांच में एक मुकदमा झूठा भी निकला था।
 
अना के बताया कि इससे मेरे परिवार वाले काफी परेशान हैं। पिताजी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और इसी बीमार अवस्था में घर छोड़कर चले गए। हमारा जरी का कामकाज भी छूट गया। अना ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह घर चला रही है। परिवार वाले मामा व पुलिस से परेशान होकर अवसाद में हैं। छात्रा ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है।
ये भी पढ़ें
बिना लाइसेंस चलाया कूड़े से भरा ट्रैक्टर, पूर्व सांसद पप्पू यादव पर 5,000 का जुर्माना