मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. roof collapses murad nagar sanjay singh aap
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : सोमवार, 4 जनवरी 2021 (20:50 IST)

गाजियाबाद हादसा : संजय सिंह ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, दलाली ने ले ली 25 लोगों की जान

गाजियाबाद हादसा : संजय सिंह ने योगी सरकार पर लगाया आरोप, दलाली ने ले ली 25 लोगों की जान - roof collapses murad nagar sanjay singh aap
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद हादसे को लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तरप्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि रविवार को गाजियाबाद के श्मशान में लोग दु:ख और पीड़ा के साथ अपने किसी स्वजन को छोड़ने के लिए गए थे, लेकिन वहां पर उत्तरप्रदेश की आदित्यनाथ सरकार के दलाली खाने के कारण बहुत ही दुखद घटना घट गई।
आदित्यनाथ सरकार के श्मशान में दलाली खाने की वजह से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, क्योंकि कुछ दिनों पहले लगा लेंटर लोगों पर अकस्मात गिर पड़ा। यह हादसा योगी आदित्यनाथ की सरकार के भ्रष्टता का प्रतीक है, वह गिरा हुआ लेंटर श्मशान में दलाली का प्रतीक है।

मुझे जानकारी मिली है कि इस सरकार में लेन-देन और भ्रष्टाचार के जरिए टेंडर दिया जाता है। ऐसी ही हेराफेरी के द्वारा गाजियाबाद के श्मशान में लेंटर गिरा था जिसके निर्माण में घटिया सामान का इस्तेमाल हुआ और आम आदमी एक बड़े हादसे का शिकार हो गए।

उन्होंने कहा कि हत्या गोली से भी होती है, बंदूक से भी होती है, तलवार से भी होती है और हत्या भ्रष्टाचार के कारण भी होती है। गाजियाबाद में जो हुआ वह हादसा नहीं हत्या है जो श्मशान में भ्रष्टाचार और दलाली खाने से हुई है ।उन्होंने कहा कि वैसे तो यह सरकार बुलडोजर लेकर निकल पड़ती है, जांच करने लगती है, एनकाउंटर करने लगती है लेकिन आज खुद के भ्रष्टाचार के कारण जब 25 लोगों की जान चली गई तो इनकी जांच कौन करेगा?

प्रदेश की जनता यह जानना चाहती है कि इस दुखद घटना की जांच सीबीआई से करवाएंगे या दिखावे के लिए एक एसआईटी बनाएंगे? आम आदमी पार्टी योगी सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवारों को एक करोड़ का मुआवज़ा सरकार की तरफ से दिया जाना चाहिए।