• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 2 मई को होगी मतगणना
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (12:02 IST)

यूपी में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 2 मई को होगी मतगणना

Panchayat Election UP | यूपी में 4 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, 2 मई को होगी मतगणना
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर चल रही जद्दोजहद पर विराम लग गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 में 4 चरणों में होने वाले चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पंचायत चुनाव 4 चरणों में कराया जाएगा और वहीं 2 मई को मतगणना होगी। तारीख के अलार्म के बाद उत्तरप्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता भी आज शु्क्रवार से से लागू हो गई है।

 
कहां किस तिथि पर होगा चुनाव? : पंचायत चुनाव के पहले चरण 15 अप्रैल को 18 जिलों में मतदान होगा जिसमें रामपुर, बरेली, हाथरस, सहारनपुर, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, बरेली, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या बस्ती संत कबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही जिलों को शामिल किया गया है।
 
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 19 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान होगा जिसमें मुजफ्फर नगर, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, ऐटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़ जिलों को शामिल किया गया है।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 26 अप्रैल को 20 जिलों में मतदान होगा जिसमें शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया जिलों को शामिल किया गया है।
 
पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को 17 जिलों में मतदान होगा जिसमें बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ को शामिल किया गया है।
 
कब-कब होगा नामांकन?
 
पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नामांकन तारीखों का भी ऐलान हो गया है।
 
पहले चरण का नामांकन 3 अप्रैल से शुरू होगा।
 
दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक किया जा सकेगा नामांकन।
 
तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगा नामांकन।
 
चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक होगा नामांकन।
ये भी पढ़ें
भोपाल में होलिका दहन के समय पर आमने सामने हिंदू संगठन,हिंदू उत्सव समिति के फैसले का संस्कृति बचाओ मंच ने किया विरोध