गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. lucknow anand vihar double decker train derail moradabad
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (13:47 IST)

UP : बेपटरी हुई डबल डेकर ट्रेन, ड्रायवर की सजगता से बड़ा हादसा टला

UP : बेपटरी हुई डबल डेकर ट्रेन, ड्रायवर की सजगता से बड़ा हादसा टला - lucknow anand vihar double decker train derail moradabad
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के निकट सोमवार को लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनस जा रही डबल डेकर ट्रेन की एक बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नही है।
 
रेलवे के सूत्रों के मुताबिक लखनऊ जंक्शन से तड़के 4 बजकर 55 मिनट पर आनंद विहार के लिए रवाना हुयी 12583 लखनऊ-आनंद विहार डबल डेकर ट्रेन सुबह करीब सवा दस बजे मुरादाबाद रेलवे यार्ड के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन की गति धीमी होने और ड्राइवर की सजगता से एक बड़ा हादसा टल गया।
 
डबल डेकर ट्रेन के एक यात्री कोच के दो पहिए पटरी से उतरे। हादसे के कारण दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग बाधित है और कई ट्रेनों को फिलहाल अन्य स्टेशनो पर रोक दिया गया है।
 
दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के बेपटरी कोच को दुरुस्त करने के लिये क्रेन मंगा ली गई है। रेलवे के आला अधिकारी और तकनीकी विभाग की टीम मौके पर मौजूद हैं।
ट्रेन के एक यात्री संजीव त्यागी ने बताया कि रेल की रफ्तार बेहद धीमी थी कि इस बीच ट्रेन लहरा कर तेज झटके के साथ रुक गई। ट्रेन में कई यात्री अपनी सीट से गिर गए। हालांकि किसी को विशेष चोट नहीं लगी।
 
मुरादाबाद में रविवार रात ही एक मिलेट्री की विशेष मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। 24 घंटों के भीतर दूसरी घटना से रेलवे प्रशासन सकते में है। दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। (Symbolic photo)