गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Korean girls harassed by Hindu supremacist students in UP
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 जनवरी 2023 (17:53 IST)

Meerut : भारत घूमने आईं 2 कोरियाई युवतियों पर धर्मांतरण का आरोप, युवकों ने किया परेशान, लगाए जय श्रीराम के नारे

Meerut : भारत घूमने आईं 2 कोरियाई युवतियों पर धर्मांतरण का आरोप, युवकों ने किया परेशान, लगाए जय श्रीराम के नारे - Korean girls harassed by Hindu supremacist students in UP
मेरठ। साउथ कोरिया से भारत घूमने आई 2 युवतियों की परेशानी उस समय बढ़ गई जब उन पर धर्मांतरण का आरोप लगाकर कुछ युवकों ने उनका घेराव कर दिया। युवतियों के सामने श्रीराम के नारे लगे। हालांकि पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लिया और युवतियों को दिल्ली भेज दिया गया। हालांकि पुलिस ने प्रचार की बात को झूठ बताया है। 
 
खबरों के अनुसार कोरियाई युवती जब मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची तो उन पर कुछ युवकों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। युवकों ने जय श्री राम के नारे लगाकर युवतियों को भगा दिया। उनसे कहा गया कि ईश्वर बस राम हैं, और कोई ईश्वर नहीं है। युवकों की इस हरकत से विदेशी युवतियां परेशान हो गईं। 
 
वीडियो ने बढ़ाई परेशानी : जब कोरियाई विदेशी युवतियां कैंपस में घूम रही थीं, उस दौरान विदेशी युवतियों को कैंपस में घूमता देख कुछ छात्र-छात्राएं इनसे बात करने लगे, तभी उनके धर्म के बारे में पूछा तो उन्होंने अपना ईसाई धर्म बताया। कुछ छात्रों ने युवतियों से ईसाई धर्म और यीशू के बारे में पूछा।

युवतियां ईसाई धर्म के बारे में बताने लगी। इसी बीच युवकों ने इनका वीडियो बना लिया और धर्म परिवर्तन के आरोप लगा दिए।
 
चना पर पहुंची पुलिस दोनों युवतियों को पूछताछ के लिए थाने ले गई, जिन्हें पूछताछ के बाद दिल्ली भेज दिया गया। पुलिस ने धर्म प्रचार की बात को झूठ ठहराया है।