• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fine of medical college in UP, NMC demands time
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 जून 2021 (13:53 IST)

यूपी में मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ का जुर्माना, NMC ने मांगा समय

यूपी में मेडिकल कॉलेज पर 5 करोड़ का जुर्माना, NMC ने मांगा समय - Fine of medical college in UP, NMC demands time
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के सरस्वती मेडिकल कॉलेज को मेडिकल काउंसिल के नियमों का उल्लंघन करने पर सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में 5 करोड़ रुपए जमा करने के फैसले पर NMC (National Medical Commission) ने इस कम्प्लांस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 12 हफ्ते का समय मांगा है।
 
एनएमसी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के चलते अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं हो सका है। इस पर  शीर्ष अदालत ने एनएमसी को एक्शन टेकन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय दे दिया।
 
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 24 फरवरी को MBBS के 132 छात्रों की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज पर नियमों की अनदेखी के मामले में 5 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। 
अदालत ने छात्रों की परीक्षा कराने और नियमानुसार एडमिशन देने का भी आदेश दिया। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा ‍कि छात्रों से जुर्माने की कोई राशि नहीं वसूली जाएगी।
ये भी पढ़ें
जस्टिस अरुण मिश्रा होंगे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के नए अध्यक्ष