सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. DRDO helicopter theft in lucknow
Last Updated : शनिवार, 18 मई 2024 (15:12 IST)

लखनऊ से चोरी हुआ DRDO का हेलीकॉप्टर, मचा बवाल

chinook helicopter
लखनऊ। लखनऊ में डीआरडीओ का मॉडल हेलीकॉप्टर चोरी होने से हड़कंप मच गया। किसी को पता नहीं है कि यह हेलीकॉप्टर इस समय कहां है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीने‍त ने इस मामले में योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 
 
सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुरा लेने वाले भाजपा राज में, हेलीकॉप्टर चोरी हो जाना कौन सी बड़ी बात है।
 
श्रीनेत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा ‍कि आपको गृहमंत्री अमित शाह का वो बयान याद है ना जहां कहा था कि उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे भी महिला सोने के आभूषण पहन कर सुरक्षित चल सकती है तो बस उसी उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में DRDO का बनाया मॉडल हेलीकाप्टर चोरी हो गया, और किसी को खबर ही नहीं।
 
दरअसल 2020 में हुई डिफेंस एक्सपो में DRDO में बना एक लड़ाकू हेलीकॉप्टर मॉडल डिस्प्ले किया था। DRDO ने स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल एंट्री गेट पर लगाया था। एक्सपो खत्म हो जाने के बाद भी हेलीकाप्टर वहीं मौजूद रहा।
 
हेलीकॉप्टर की देखभाल की जिम्मेदारी लखनऊ नगर निगम पर थी। हेलीकॉप्टर के गायब होने की शिकायत अप्रैल 2023 में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। हेलीकॉप्टर कहां गया और कब चोरी हुआ इसकी जानकारी अब किसी को नहीं है?
Edited by : Nrapendra Gupta