• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Indian Aerospace Company Fraud of Rs 55 Lakh
Last Updated :कानपुर , रविवार, 16 मार्च 2025 (14:35 IST)

साइबर ठगों ने HAL से ठगे 55 लाख रुपए, फर्जी ईमेल के जरिए किया बड़ा धोखा

साइबर ठगों ने HAL से ठगे 55 लाख रुपए, फर्जी ईमेल के जरिए किया बड़ा धोखा - Indian Aerospace Company Fraud of Rs 55 Lakh
Cyber crime case : भारत की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) साइबर ठगी का शिकार हो गई। शातिर ठगों ने ईमेल स्पूफिंग के जरिए एचएएल से 55 लाख रुपए (63405 यूएसडी) ठग लिए। कानपुर स्थित एचएएल ने 3 मई 2024 को अमेरिका की एमएस पीएस इंजीनियरिंग इनकॉर्पोरेटेड से 3 विमान पार्ट्स खरीदने के लिए कोटेशन मांगा था। छोटे से स्पेलिंग बदलाव की वजह से एचएएल के अधिकारी धोखा खा गए और ठगों को बैंक डिटेल्स बिना जांच किए 55 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।

कानपुर स्थित एचएएल ने 3 मई 2024 को अमेरिका की एमएस पीएस इंजीनियरिंग इनकॉर्पोरेटेड से 3 विमान पार्ट्स खरीदने के लिए कोटेशन मांगा था। बातचीत के दौरान ठगों को इस लेनदेन की जानकारी मिल गई और उन्होंने अमेरिकी कंपनी की मिलती-जुलती एक फर्जी ईमेल आईडी बना ली। असल ईमेल [email protected] थी, जबकि ठगों ने [email protected] नाम से नकली ईमेल आईडी बनाई।
छोटे से स्पेलिंग बदलाव की वजह से एचएएल के अधिकारी धोखा खा गए और ठगों को बैंक डिटेल्स बिना जांच किए 55 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। जब तय समय पर विमान के पार्ट्स नहीं पहुंचे, तब एचएएल ने अमेरिकी कंपनी से संपर्क किया। असली कंपनी ने इस भुगतान से इनकार कर दिया, जिससे साइबर ठगी का खुलासा हुआ।
साइबर थाना प्रभारी सुनील वर्मा ने बताया कि एचएएल के अपर महाप्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट्स की मदद ली जा रही है।