रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. cm yogi says will seize property of those who damage public property
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (19:43 IST)

योगी आदित्यनाथ की चेतावनी, जब्त होगी उपद्रवियों की संपत्ति

caa protes in lucknow
लखनऊ। नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों को खुली चेतावनी दी है कि उनके खिलाफ न सिर्फ एफआईआर दर्ज की जाएगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी।
 
मुख्‍यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि इस प्रदर्शन के पीछे विपक्षी दलों के हाथ है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को प्रदर्शन का अधिकार है, लेकिन प्रदेश में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। इस बीच, खबर है कि लखनऊ हिंसा में घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 
उन्होंने कहा कि हिंसा और तोड़फोड़ लिप्त उपद्रवियों को चिन्हित कर उनकी संपत्ति जब्त की जाएगी। साथ ही उसे नीलामी कर पब्लिक प्रॉपर्टी को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी।   
 
दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए डीजीपी ओपी‍ सिंह पुलिसकर्मियों के साथ पैदल मार्च कर रहे हैं। इस बीच, हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। उपद्रवियों ने टीवी चैनल एनडीटीवी की ओबी वैन को भी नुकसान पहुंचाया है।