गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. bride and groom fired shots from the stage at the wedding ceremony
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (13:10 IST)

दूल्हा दुल्हन ने शादी समारोह में स्टेज से दागी गोली, मच गया बवाल

Groom Bride
गाजियाबाद। शादी-ब्याह या अन्य अवसरों पर लोग दबंगई दिखाने के लिए लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं और यह फायरिंग कई बार काफी भारी पड़ जाती है। इस फायरिंग के बाद बवाल मच गया है।
 
गाजियाबाद (उत्तरप्रदेश) से फायरिंग का एक ताजा मामला सामने आया है, जहां स्टेज पर दूल्हे के साथ ही दुल्हन भी हर्ष फायरिंग कर रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो घंटाघर कोतवाली क्षेत्र के एक बैंक्वेट हॉल का बताया जा रहा है।
 
इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि यह जोड़ा स्टेज पर खड़ा है और दूल्हा अपना हाथ आसमान की ओर करके एक-एक करके 4 गोलियां दाग देता है और दुल्हन भी उसके हाथ से अपना हाथ मिला देती है। इस मामले में अभी दूल्हा-दुल्हन की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, जानिए उनसे जुड़ी 5 खास बातें...