बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. After murder of friend, body buried in 6 feet deep pit
Last Updated : गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024 (10:31 IST)

दोस्त की हत्या के बाद 6 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया शव, पुलिस ने किया खुलासा

दोस्त की हत्या के बाद 6 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया शव, पुलिस ने किया खुलासा - After murder of friend, body buried in 6 feet deep pit
UP Crime News: पुलिस ने दादरी थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र की गुमशुदगी के मामले में उसके एक दोस्त को गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर 6 फुट गहरे गड्ढे से छात्र का शव निकाला। पुलिस इस मामले में 3 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक छात्र के फोन से लगातार फिरौती की मांग कर रहे थे।
 
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने नोएडा (यूपी) में बताया कि थाना दादरी क्षेत्र में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में बीबीए प्रथम वर्ष में पढ़ने वाले छात्र यश मित्तल के परिजनों ने 27 फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका बेटा 26 फरवरी से अपना फोन नहीं उठा रहा है और न ही वह विश्वविद्यालय के छात्रावास में है।

 
यश के एक दोस्त से हुआ खुलासा : उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर छात्र की बरामदगी के लिए पुलिस के कई दल गठित किए गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर यश के एक दोस्त रचित को अमरोहा के गजरौला से हिरासत में लिया। उससे जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने तथा उसके अन्य साथी शुभम उपाध्याय, सुशांत और सुमित प्रधान ने यश को पार्टी करने के लिए अमरोहा बुलाया था।

 
विवाद के बाद गला दबाकर हत्या कर दी : खान ने बताया कि आरोपी के अनुसार वहां किसी बात को लेकर इन लोगों के बीच विवाद हो गया और चारों ने गला दबाकर यश की हत्या कर दी और 5-6 फुट गहरा गड्ढा खोदकर उसका शव दफना दिया। उन्होंने बताया कि दादरी पुलिस ने अमरोहा पुलिस की सहायता से गढ्ढे से शव को निकाला तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख से शेयर बाजार में रहा शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव