गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. accident in bahraich, 6 pilgrims going to ayodhya dies
Written By
Last Modified: रविवार, 29 मई 2022 (10:13 IST)

यूपी में बड़ा हादसा, अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, 6 की मौत

uttar pradesh
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में लखीमपुर-बहराइच राज्य मार्ग पर रविवार को कर्नाटक से श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जा रहा टेंपो ट्रैवलर एक वाहन की ट्रक से टकरा गया। इस भीषण हादसे में 6 श्रृद्धालुओं की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस के अनुसार कर्नाटक से अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी तेज रफ्तार ट्रक में जा टकराई। इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार 2 महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 10 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से चार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
 
यह सभी श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या श्री राम जन्मभूमि का दर्शन पूजन करने के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को वाहन से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
फिर बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 17,000 पार