गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. A serious mistake in the security of Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021 (09:07 IST)

सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया शख्स, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

Yogi Adityanath
बस्ती। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में गंभीर चूक देखने में आई है। मुख्यमंत्री कार्यक्रम से पहले ऑडिटोरियम में एक शख्स लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर घुस गया। हालांकि उस शख्स को ड्यूटी पर मौजूद सीओ ने देख लिया और उसे ऑडिटोरियम से बाहर निकाल दिया।
 
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी शख्स की पहचान कर ली गई है और सीएम की सुरक्षा में लापरवाही के चलते पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। लापरवाही बरतने पर 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है जबकि 3 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के लिए चिट्ठी लिखी गई है। एसपी आशीष श्रीवास्तव (बस्ती) ने जिले के 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। अन्य जिले के पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही के लिए एसपी ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है।
ये भी पढ़ें
Weather Update: केरल और तमिलनाडु में हुई भारी वर्षा, पंजाब और बंगाल में बारिश की संभावना