शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर मुबारक प्रधान का 3 मंजिला भवन जमींदोज
Written By Author हिमा अग्रवाल
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (19:50 IST)

प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर मुबारक प्रधान का 3 मंजिला भवन जमींदोज

MubarakPradhan | प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर मुबारक प्रधान का 3 मंजिला भवन जमींदोज
प्रयागराज। उत्तरप्रदेश सरकार के 'ऑपरेशन माफिया प्रयागराज' के तहत लगातार भू-माफिया और हिस्ट्रीशीटरों की संपत्तियों को चुन-चुनकर जमींदोज किया जा रहा है। प्रयागराज प्रशासन को योगी सरकार का ग्रीन सिग्नल मिलते ही उसने बाहुबली पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद और उसके डेढ़ दर्जन गुर्गों की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चला दिया है। इसके अतिरिक्त बाहुबली विधायक विजय मिश्रा और दिलीप मिश्रा समेत अन्य कई माफियाओं की अवैध प्रॉपर्टी ध्वस्त की गई।
इसी कड़ी में बुधवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफिया अतीक अहमद के सक्रिय गुर्गे और शार्प शूटर मुबारक प्रधान की बक्शी मोढ़ा स्थित 3 मंजिला आलीशान इमारत को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया है। मुबारक इसी गांव का प्रधान भी है। प्रधान की 3 मंजिला इमारत को ढहाने के लिए पीडीए ने 5 बुल्डोजरों का इस्तेमाल किया। बुधवार दोपहर 1 बजे के करीब अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई शुरू हुई, जो लगभग 4 घंटे के करीब चली। यह आलीशान इमारत लगभग 800 गज में बनी हुई थी और इसकी वर्तमान कीमत करोड़ के आसपास है।
अतीक के इस खास गुर्गे ने अपने अपराध के रास्ते चलते हुए हुए और अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके जमीन पर कब्जा किया था। प्रयागराज प्राधिकरण के अधिकारियों का दावा है कि मुबारक खान ने 3 मंजिला भवन बनाने के लिए न तो नक्शा पास कराया था और न ही निर्माण की अनुमति ली थी। इसी के चलते इस बंगले के निर्माण को कुछ समय पहले अवैध घोषित किया गया था। उसी कड़ी में अवैध निर्माण को बुधवार को ध्वस्त किया गया है।निर्माण ढहाने के समय प्राधिकरण, नगर निगम और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
अतीक अहमद के बेहद खास मुबारक खान के खिलाफ विभिन्न थानों में 36 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, वहीं करेली थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।
इस हिस्ट्रीशीटर के भवन पर बुल्डोजर गरजते ही परिवार के लोग हंगामा करने लगे। पुलिस प्रशासन के सख्त रुख के चलते बुल्डोजर की गूंज के आगे मुबारक खान के परिवार की आवाज दब गई।
ये भी पढ़ें
AKvsAK: अनिल कपूर ने किया वर्दी का 'अपमान', भारतीय वायुसेना ने नेटफ्लिक्स से कहा- तुरंत हटाएं सीन