• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. SBI cuts fixed deposit rates
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (22:09 IST)

SBI ने घटाई ब्याज दर, करोड़ों ग्राहकों को लगेगा बड़ा झटका

SBI
मुंबई। देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने कुछ-कुछ अवधि की खुदरा मियादी जमाओं पर ब्याज दर में 0.15 प्रतिशत की कमी की है। नई दरें 10 जनवरी से प्रभाव में आ गई हैं। 2 करोड़ रुपए से कम की दीर्घकालिक जमाओं पर ब्याज दर घटाई गई है। बैंक के इस कदम से ग्राहकों को बड़ा झटका लगेगा।
 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट के अनुसार बैंक ने एक साल से 10 साल की अवधि के मियादी जमाओं पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत से कम कर 6.10 प्रतिशत कर दिया है।
 
सात दिन से लेकर 45 दिनों और 46 दिनों से 179 दिनों की अवधि की मियादी जमा राशि पर बैंक क्रमश: 4.50 प्रतिशत और 5.50 प्रतिशत ब्याज देगा। वहीं 180 दिन से एक साल की कम अवधि की मियादी जमा पर ब्याज 5.80 प्रतिशत होगा।
 
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज देता है। इस हिसाब से उनके लिए 1 से 10 साल की अवधि की मियादी जमा राशि पर ब्याज 6.60 प्रतिशत होगा।