10.30 घंटे बाद शुरू हुई IRCTC की वेबसाइट, परेशान होते रहे लोग, ट्वीट कर बयां किया दर्द
नई दिल्ली। IRCTC booking update : रेल भारतीयों के लिए आवागमन का बड़ा साधन है। रेलवे का टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की साइट या फिर ऐप के जरिए करोड़ों लोग टिकट बुकिंग करते हैं, लेकिन आज आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तकनीकी खराबी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
करीब 10.30 घंटे बाद आईआरसीटीसी की वेबसाइट शुरू हो चुकी है। साइट पर आ रही परेशानी को लेकर लोगों ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया और रेलवे तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की।
आईआरसीटीसी की ओर से इस बारे में लोगों को जवाब भी दिया गया। अब टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है।