शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Govt extends period for submission of Life Certificate
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (13:51 IST)

कोरोना काल में पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, 28 फरवरी तक जरूर कर लें यह जरूरी काम

कोरोना काल में पेंशनर्स को मिली बड़ी राहत, 28 फरवरी तक जरूर कर लें यह जरूरी काम - Govt extends period for submission of Life Certificate
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 65 लाख से भी ज्यादा पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए लाइफ सर्टिफिकेट जमा कराने की अंतिम तारिख 28 फरवरी तक बढ़ा दी है। पहले यह प्रमाणपत्र 31 दिसंबर तक जमा कराना था।
कोविड महामारी को देखते हुए पेंशनभोगियों द्वारा लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र इसलिए जमा कराना होता है ताकि उन्हें समय पर पेंशन मिलती रहे। अगर यह काम वक्त पर न किया गया तो पेंशन रुक भी सकती है।
 
पेंशनर्स अपने निकटतम सीएससी केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पेंशनर्स अपनी बैंक की शाखा और उमंग ऐप पर भी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं।
 
कोविड-19 संकट को देखते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने भी अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए पेंशनर्स को डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र जमा कराने की सलाह दी है।