मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. Government approves AADHAR for KYC to 29 insurance companies
Written By
Last Updated : रविवार, 26 अप्रैल 2020 (08:39 IST)

बड़ी खबर, सरकार ने 29 बीमा कंपनियों को दी KYC के लिए AADHAR की मंजूरी

बड़ी खबर, सरकार ने 29 बीमा कंपनियों को दी KYC के लिए AADHAR की मंजूरी - Government approves AADHAR for KYC to 29 insurance companies
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मुखौटा कंपनियों में पैसे छुपाने तथा मनीलांड्रिंग पर रोकथाम लगाने को लेकर प्रतिभूति बाजार से संबंधित 9 निकायों तथा 29 बीमा कंपनियों को 'अपने उपभोक्ता को जानें' (केवाईसी) के लिए आधार (AADHAR) का इस्तेमाल करने की मंजूरी दी है।

वित्त सचिव अजय भूषण पांडेय ने बताया कि वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में दो अधिसूचनाएं जारी की है। उन्होंने कहा कि इन दो अधिसूचनाओं से इन निकायों को आधार अधिनियम के तहत आधार से प्रमाणन का इस्तेमाल करने की मंजूरी मिल गयहै। इस कदम से ये निकाय तत्काल ई-केवाईसी कर सकेंगे तथा इनकी लागत में भी कमी आएगी।

पांडेय ने कहा, इससे ग्राहकों और निवेशकों को भी फायदा होगा। खासकर छोटे और खुदरा निवेशक इससे लाभान्वित होंगे क्योंकि अब उन्हें केवाईसी के लिए कागजात पेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।एक अधिकारी ने बताया कि इन निकायों द्वारा आधार प्रमाणन स्वैच्छिक होगा। यदि कोई निवेशक स्थाई खाता संख्या (पैन) प्रदान करता है तो उसे आधार प्रमाणन की जरूरत नहीं होगी।

प्रतिभूति व शेयर बाजार से संबंधित जिन निकायों को आधार प्रमाणन की मंजूरी दी गई है, उनमें बीएसई, नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, सीडीएसएल वेंचर्स लिमिटेड, एनएसडीएल डेटाबेस मैनेजमेंट लिमिटेड, एनएसई डेटा एंड एनालिसिस लिमिटेड, सीएएमएस इंवेस्टर्स सर्विसेज लिमिटेड, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

आधार प्रमाणन की मंजूरी पाने वाली 29 बीमा कंपनियों में बजाज एलायंज लाइफ इंश्योरेंस, भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस आदि शामिल हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : दुनियाभर में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत