गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. काम की बात
  4. blue tick subscription from twitter
Written By
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2022 (15:20 IST)

ट्विटर का ब्लू मार्क सब्सक्रिप्शन सोमवार से, जानिए कितना लगेगा चार्ज?

twitter
वाशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध होगा। ट्विटर ने कहा कि हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर ने बताया कि वेब सब्सक्रिप्शन शुल्क 8 डॉलर प्रति महीना होगा, जबकि आईओएस पर इसका शुल्क 11 डॉलर प्रति माह होगा।
 
सशुल्क सुविधाओं में ब्लू चेकमार्क, ट्वीट को संपादित करने की सुविधा, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं।
 
ट्विटर ने कहा ‍कि हम व्यवसायों के लिए उस 'आधिकारिक' लेबल को गोल्ड चेकमार्क के साथ बदलना शुरू कर देंगे और बाद में सरकार और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क शुरू करेंगे।
 
ट्विटर ने कहा कि सदस्य अपने हैंडल, प्रदर्शित नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदलने में सक्षम होंगे, लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ब्लू चेकमार्क को अस्थायी रूप से तब तक खो देंगे, जब तक कि उनके खाते की दोबारा समीक्षा नहीं हो जाती।
 
उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं।
ये भी पढ़ें
वरिष्‍ठ नेता मोइली ने बताया, गुजरात में क्यों हारी कांग्रेस?