• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. उत्तरप्रदेश
  4. Mayawati demands to stop election Results
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 मार्च 2017 (14:00 IST)

रोक दो चुनाव परिणाम, वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी

रोक दो चुनाव परिणाम, वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी - Mayawati demands to stop election Results
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव में करारी हार के बाद कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव परिणामों पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है कि वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी हुई है। इस संबंध में बसपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। 
 
मायावती ने अपनी बात के समर्थन में तर्क दिया है कि यह कैसे हो सकता है कि मुस्लिम बस्तियों में भाजपा को जीत मिले? उन्होंने कहा कि मुझे पता चला है कि ज्यादातर मुस्लिम इलाकों में भाजपा को जीत मिली है, यह बात किसी के भी गले नहीं उतर सकती है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी मुझे इस तरह की शिकायतें मिली थीं, लेकिन उस समय इन शिकायतों को गंभीरता से नहीं लिया था। 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह के परिणाम आए हैं, उससे यही लगता है कि भाजपा को जिताने के लिए वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी की गई है। मायावती ने कहा कि राज्य में विपक्षी पार्टियों की ऐसी दुर्गति नहीं हो सकती। उन्होंने इस संबंध में चुनाव आयोग से जांच की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें
Live Update : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम