शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टोक्यो ओलंपिक 2020
  3. टोक्यो ओलंपिक न्यूज़
  4. Australia beat india by 7-1 in hockey match
Written By
Last Updated : रविवार, 25 जुलाई 2021 (17:08 IST)

Tokyo Olympics: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एकतरफा मुकाबले में 7-1 से हराया

Tokyo Olympics
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद आज टोक्यो ओलंपिक में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ। इस मुकाबले में भारत से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार खेल दिखाते हुए पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में भारत को 7-1 से करारी शिकस्त दी।

पिछले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराने वाली भारतीय टीम इस मैच में बेजान नजर आई। ऑस्ट्रेलिया हर विभाग में उससे अव्वल साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेनियल बील (10वें), जेरेमी हेवार्ड (21वें), फ्लिन ओगलीवी (23वें), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें), ब्लैक गोवर्स (40वें और 42वें) और टिम ब्रांड (51वें मिनट) ने गोल किए। भारत के लिए दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में एकमात्र गोल किया।

पूरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने तीन पेनल्टी कॉर्नर और एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक पर दागा। मैच में भर्ती की हार की बड़ी वजह पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाना रहा। भारत को 5 पेनल्टी मिले, जिसे गोल करने में भारतीय खिलाड़ी नाकाम रहे। यह मौके तीन बार रुपिंदर पाल सिंह ने गंवाए, जबकि एक-एक बार मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने।

भारत पूल ए का अपना अगला मैच 27 जुलाई को स्पेन से खेलेगा। स्पेन का पहला मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
ये भी पढ़ें
मीराबाई चानू को Lifetime फ्री पिज्जा देगा Dominos, Olympic मेडलिस्ट ने मैच के बाद जताई थी Pizza खाने की इच्छा