शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Khatron ke Khiladi Season 8, TV, Winner, Finale, Shantanu Maheshwari
Written By

शांतनु माहेश्वरी ने जीत लिया 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' का खिताब!

शांतनु माहेश्वरी ने जीत लिया 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' का खिताब! - Khatron ke Khiladi Season 8, TV, Winner, Finale, Shantanu Maheshwari
कलर्स चैनल पर आने वाला शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' का काफी क्रेज़ है और यह शो अच्छी टीआरपी भी बटोर रहा है। हर एक चैलेंज के साथ हम कंटेस्टेंट्स का एक नया रूप देखते है। 
 
शो का फिनाले 30 सितंबर, 2017 को टेलीकास्ट होगा, लेकिन खबरों की माने तो इसका विजेता हमें मिल चुका है। 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' के ही एक सूत्र से यह जानकारी मिली है कि शांतनु माहेश्वरी ने यह शो जीत लिया है। 
 
बाकी सभी प्रतिभागियों के फैंस के लिए यह बुरी खबर हो सकती है लेकिन वाकई पुरे शो के दौरान शांतनु ने चैलेंजेस को बखूबी निभाया था। फिनाले की शूटिंग खत्म हो चुकी है, इसलिए यह खबर मीडिया में फैल गई है। फिनाले में गोलमाल अगेन की टीम भी आएगी। 
ये भी पढ़ें
शिल्पा शेट्टी का ग्लैमरस अंदाज