गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Keith Sequeira and Rochelle Rao got married
Written By

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स कीथ सेक्वीरा और रोशेल राव ने की शादी

बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स कीथ सेक्वीरा और रोशेल राव ने की शादी - Keith Sequeira and Rochelle Rao got married
टीवी इंडस्ट्री में फिलहाल शादियों का मौसम चल रहा है और इस बार शादी की खबर आई है बिग बॉस 9 के कंटेस्टेंट्स कीथ सेक्वीरा और रोशेल राव की। जी हां यह खूबसूरत कपल हाल ही शादी के बंधन में बंधा। 
 
हालांकि शादियों के इस सीज़न में जहां हर कोई शानदार सेरेमनी पार्टीज़ और डेस्टिनेशन वेडिंग कर रहा है, वहीं कीथ और रोशेल ने तमिलनाडु के महाबलीपुरम में सिर्फ अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी का निर्णय लिया। इसकी खबर रोशेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा दी। उन्होंने एक प्यारी पिक्चर पोस्ट करते हुए लिखा मेरा प्रिंस चार्मिंग मिल गया। 
 
 
बीच पर वेडिंग गाउन में अपने पार्टनर के साथ उन्होंने यह तस्वीर शेयर की। कीथ ने भी अपने अकाउंट पर दोनों के साथ में फूल लिए एक प्यारी तस्वीर शेयर की। 

 
कपल ने पिछले साल वेलेंटाइन डे पर सगाई की थी जिसकी जानकारी कीथ ने सोशल मीडिया पर दी थी। जिस पर उन्होंने कैप्शन लिखा था उसने हां कह दिया। 
 
कीथ और रोशेल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। 
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान दुर्लभ बीमारी से पीड़ित