सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Juhi Parmar, Sachin Shroff, Divorce, Kumkum
Written By

जूही परमार शादी के आठ साल बाद ले रही हैं तलाक!

जूही परमार
छोटे परदे की लोकप्रिय कलाकार और बिग बॉस विजेता जूही परमार ने तलाक लेने का फैसला लिया है। खबर है कि वे अपने पति सचिन श्रॉफ से तलाक लेने वाली हैं। कुमकुम फेम जूही और श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सचिन के बीच संबंध लंबे समय से ठीक नहीं चल रहे हैं। दोनों के बीच मतभेद बढ़ते ही जा रहे हैं, लिहाजा उन्होंने अब अपनी आठ साल पुरानी शादी को विराम देने का फैसला ले लिया है। 
 
2009 में दोनों ने शादी की थी। दोनों की चार साल की बेटी समायरा भी है। कुछ दिनों पहले दोनों के अलगाव की खबरें भी आई थीं, लेकिन इसे अफवाह करार दिया था। जब जूही के शो 'कर्मफल दाता शनि' की लांचिंग के मौके पर सचिन नहीं आए तो एक बार फिर खुसपुसाहट तेज हो गई और अब बताया जा रहा है कि वे तलाक ले रहे हैं। 
 
जूही और सचिन एक टीवी शो के दौरान मिले थे और जल्दी ही दोनों में प्यार हो गया। बाद में उन्होंने जयपुर में शादी की। धीरे-धीरे मतभेद होने लगे और जूही अपनी बेटी के साथ अलग रहने लगी। 
ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना के घर बधाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन और खुद को कोसने लगे...