गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

20 साल आगे बढ़ेगी ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की कहानी

बड़े अच्छे लगते हैं
धारावाहिक ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की घटती लोकप्रियता के चलते टीम द्वारा इसकी कहानी को 20 साल आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। कहानी को 20 साल आगे ले जाने की पूरी तैयारी भी की जा चुकी है।
PR
PR


आजकल देखा जा रहा है कि जैसी ही किसी भी शो की टीआरपी घटने लगती है उसकी कहानी को आगे बढ़ा दिया जाता है। बताया जा रहा है कि एक खास एपिसोड के बाद शो को नए स्वरूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अंतर्गत शो में नई कहानी के साथ विभिन्न नए किरदारों और चेहरों को शामिल किया जाएगा।

बड़े अच्छे लगते हैं के इस नए अवतार में हमें पीहू और खुश अलग रूपों में देखने को मिल सकते हैं। अब शो की कहानी राम और प्रिया से हटाकर उनकी बेटी पर केंद्रित हो जाएगी। शो के नए किरदारों के लिए किन कलाकारों को लिया जाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा।