• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

रिषभ सिन्हा को मिला कानूनी नोटिस

कुबूल है
टीवी शो ‘कुबूल है’ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार चर्चा का विषय इसकी लोकप्रियता नहीं वरन शो में प्रमुख रोल निभा रहे रिषभ सिन्हा को शो से बाहर निकाला जाना है।

खबर है कि टीवी अभिनेता रिषभ सिन्हा ने बहुत ही अनप्रोफेशनल व्यवहार करते हुए अन्य शो में काम करना शुरू कर दिया है। रिषभ के इस कदम से खफा कुबूल है के प्रोड्क्शन हाउस ने उन्हें शो से निकालने के साथ ही कानूनी नोटिस भेजा है।

कलाकारों के अनप्रोफेशनल व्यवहार की खबरें आजकल आम बात हो चुकी हैं। मगर इस बार मसला कुछ गंभीर रूप ले चुका है क्योंकि रिषभ सिन्हा ने अपने आप को कानून के शिकंजे में फंसा दिया है। शो में अयान का किरदार निभा रहे रिषभ को प्रोड्क्शन हाउस और चैनल द्वारा कानूनी नोटिस दिया गया है। नोटिस की वजह रिषभ का उस कांट्रेक्ट को तोड़ना बताया जा रहा है जिसके अनुसार वे कुबूल है में काम करते हुए किसी और शो में काम नहीं कर सकते थे।

बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं को बताए बिना, किसी एक शो को छोड़ कर अन्य शो में काम करने को गैरकानूनी माना जाता है। एक अभिनेता द्वारा अपने पहले शो के साथ ही इतना अनप्रोफेशनल व्यवहार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। रिषभ ने सेट्स पर आना भी छोड़ दिया है और शो की टीम के साथ भी गलत व्यवहार किया है। अब चैनल के कांट्रेक्ट की शर्तों के मुताबिक कठोर कार्रवाई करने का फैसला किया है।

चैनल ने अब रिषभ को रिप्लेस करने के लिए अभिनेता की खोज शुरू कर दी है। शो के प्रोड्यूसर गुल खान ने कहा कि अब हम ऎसे किरदार की तलाश में हैं जो शो में जोया के अपोजिट शामिल किया जा सके।