• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

डांस इंडिया डांस में हेलन और बिपाशा

डांस इंडिया डांस
डांस इंडिया डांस शो में बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलन आए तो इससे बेहतर बात और भला क्या हो सकती है। फिल्म जोड़ी ब्रेकर्स को प्रमोट करने के लिए हेलन और बिपाशा बसु जी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में आएं।

PR


हेलन ने इस शो की प्रशंसा करते हुए कहा ‘डांस इंडिया डांस ‍ही ऐसा शो है जहां प्रतिभा को पूरा सम्मान और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इन प्रतिभाशा‍ली बच्चों को अपने सामने लाइव डांस करते देखना एक आनंददायी अनुभूति है।‘

हिप हॉपर पॉल मार्शल के लिए तो बिपाशा का इस शो में आना किसी सपने के सच होने के समान था। पॉल, बिपाशा के करोड़ों प्रशंसकों में से एक है। जब पॉल को मालूम हुआ कि शो में बिप्स आने वाली हैं तो उसने एक स्पेशल एक्ट बिपाशा के लिए कोरियोग्राफ किया और बिपाशा से स्टेज पर आने का निवेदन भी किया। बीड़ी जलई ले पर बिप्स अपने आपको रोक नहीं पाईं और तुरंत स्टेज पर पहुंच गईं।

PR


देहरादून बॉय राघव को ग्रेंड मास्टर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वे अपनी लोकप्रिय स्लो मोशन स्टेप में बिपाशा को गुलाब का फूल दें। राघव ने वैसा ही किया और बिपाशा को यकीन नहीं हुआ कि वे ये नजारा अपनी आंखों से देख रही हैं।

बिपाशा ने कहा ‘मैंने अपनी जिंदगी में इससे बेहतर स्लो मोशन का नजारा नहीं देखा। मुझे अपने आपको यकीन दिलाना पड़ा कि ये सचमुच मेरे सामने हो रहा है। राघव तो जबरदस्त है।‘