गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By BBC Hindi

जी टीवी को ऋषभ सिन्हा उर्फ अयान कूबूल नहीं

कूबूल हैं
जी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘कूबूल हैं’ में इन दिनों काफी उतार चढ़ाव दिखाए जा रहे हैं परंतु ‘कूबूल है’ के निर्माताओं और धारावाहिक में अयान का किरदार निभा रहे अभिनेता ऋषभ सिन्हा के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। खबर है कि जी टीवी ने ऋषभ खिलाफ सख्त निर्णय लिया है क्योंकि उन्हें ऋषभ का काम करने का रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।

सूत्रों के अनुसार ऋषभ ने चैनल वालो को बिना बताए ही दूसरे प्रोजेक्टस के काम लेना शुरू कर दिया था। चैनल वालो के अनुसार ऋषभ ने कांट्रेक्ट के नियम को तोड़ा है जो कि बेहद ही अव्यवसायिक तथा अनुचित ढ़ंग है। ऋषभ के इस व्यवहार से हक्का बक्का हुए चैनल वालो को जब पता चला कि ऋषभ नियमों के विरूद्ध जा रहे हैं तो उन्होंने ऋषभ को धारावाहिक से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

चैनल वालो के अनुसार जी टीवी जैसे सफल और लोकप्रिय चैनल पर अवसर मिलना ही बहुत बड़ी बात है और यह धारावाहिक तो ऋषभ का पहला धारावाहिक है। इस धारावाहिक से ऋषभ को नाम मिला, पहचान मिली। फिर भी ऋषभ का इतना अव्यवसायिक व्यवहार। उनके अनुसार कांट्रेक्ट होने के बावजूद ऋषभ ने नियमों को तोड़ा है।

सूत्रों के अनुसार जी टीवी ने ऋषभ को धारावाहिक से निकाल बाहर किया है तथा ऋषभ ने भी शूटिंग पर आना बंद कर दिया है। अब चैनल वाले ऋषभ से भी ज्यादा हैंडसम और बेहतर अभिनेता की तलाश कर रहे हैं।

इस बारे में धारावाहिक के प्रोड्यूसर गुल खान का कहना है कि हम ऐसे इंसान को अपने प्रोजेक्ट से नही जोड़ना चाहते जो अपने काम के प्रति ईमानदार ना हो तथा जिसे प्रोफेशनल होने का अर्थ भी नहीं मालूम हो।

तो तैयार रहिए ‘कूबूल हैं’ में नए अयान को देखने के लिए रात 9.30 बजे सिर्फ जी टीवी पर।