• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

जतिन शाह और तरूल स्वामी फियर फाइल्स में बनेंगे डॉक्टर

जी टीवी

जी टीवी के धारावाहिक ‘फियर फाइल्स’ की टीम प्रत्येक सप्ताह एक नई कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने का पूरा प्रयास करती है। सुनने में आया है कि अपनी इसी कोशिश के अंतर्गत शो की टीम ने, आने वाले एपिसोड को और भी मनोरंजक बनाने की तैयारी कर ली है। एपिसोड की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए इसमें मशहूर टीवी कलाकार जतिन शाह और तरूल स्वामी को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने के लिए लाया जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार इस एपिसोड की कहानी चार दोस्तों के इर्द - गिर्द घूमती नजर आएगी जो पेशे से डॉक्टर हैं। किसी घटना की वजह से ये चारों दोस्त आपराधिक गतिविधियों में उलझ कर गलत कामों में लग जाते हैं। जतिन और तरूल शो में डॉक्टर्स का रोल करेंगे। इसके एपिसोड की शूटिंग 17 मई से शुरू होने जा रही है।