कृतिका कामरा ने किया डर का सामना
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एक थी डायन’ देखकर टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरा बहुत डर गईं। वे फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा को देखकर डर के मारे कांपने लगीं।शुक्रवार को रिलीज हुई एकता कपूर और विशाल भारद्वाज की यह फिल्म डायन पर आधारित है। फिल्म को प्रमोट करने के लिए शुरू किए गए सीरियल ‘एक थी नायिका’ के, एक एपिसोड के लिए कुछ ही दिनों पहले शूटिंग कर चुकीं कृतिका, फिल्म देखकर बेहद डर गईं।कृतिका ने कहा कि जब वे इंटरवेल में सिनेमा हॉल से बाहर आईं तब वे कांप रही थीं। उन्होंने बताया कि फिल्म में वे इतनी खो गईं थी की उन्हें डर लगने लगा। सोनी टीवी के शो ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ की अभिनेत्री कृतिका ने बताया कि फिल्म की शुरूआत से लेकर अंत तक कोंकणा को देखकर डर लग रहा था।अपनी रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ चुकी फिल्म एक थी डायन में कोंकणा सेन शर्मा, इमरान हाशमी, हुमा कुरैशी और कल्कि कोएचलिन ने प्रमुख किरदार निभाए हैं। शुक्रवार को रिलीज के बाद दर्शकों द्वारा फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है।16
एपिसोड वाले शो ‘एक थी नायिका’ 9 मार्च से लाइफ ओके पर प्रसारित किया जा रहा है। शो के इस हफ्ते आने वाले एपिसोड की कहानी में कृतिका ने मुख्य किरदार निभाया है।