स्टार प्लस पर संभवत: 11 जनवरी से एक नया शो ‘कहो ना यार है’ शुरू होने जा रहा है। इसमें दोस्ती के बारे में चर्चा की जाएगी। इस शो में दो दोस्तों को आमंत्रित किया जाएगा और उनसे पूछा जाएगा कि वे कहाँ मिलें, कितना एक दूसरे को पसंद करते हैं, कितना एक-दूसरे के बारे में जानते हैं, इसमें श्रीसंथ-दीया मिर्जा, रितेश देशमुख-साजिद खान, सोनू निगम-सुनिधि चौहान जैसे सेलिब्रिटीज़ भाग लेंगे।