रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. टी-20 विश्व कप
  4. »
  5. टीम
Written By WD

वेस्टइंडीज : ट्वेंटी-20 का छुपा रुस्तम

वेस्टइंडीज : ट्वेंटी-20 का छुपा रुस्तम -
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ट्वेंटी-20 विश्वकप में धमाल कर सकती है। उसके पास कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताना जानते हैं। क्रिस गेल, ड्वान ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपाल, फिडेल एडवर्ड और रामनरेश सरवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी किसी भी चुनौती की धज्जियाँ उड़ा सकते हैं।

NDND
क्रिस गेल अनुभवी कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज हैं। ट्वेंटी-20 क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेल सबसे पहले शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। पिछले विश्व कप में शतक जड़कर गेल ट्वेंटी-20 में पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज बने। ट्वेंटी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम का प्रदर्शन गेल की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।

वैसे वेस्टइंडीज में और भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो मैच का नक्शा पलट सकते हैं। दूसरी टीमों को वेस्टइंडीज से सावधान रहना होगा।

वेस्टइंडीज टीम- क्रिस गेल (कप्तान), दिनेश रामदीन, लिओनेल बाकर, सुलिमान बैन, डेविड बेनार्ड, ड्वान ब्रावो, शिवनारायण चंद्रपाल, फिडेल एडवर्ड, एंड्रयू फ्लेचर, जेवियर मार्शल, किरोन पोलार्ड, डैरैन समी, रामनरेश सरवन, लेंडल सीमंस, जेरोम टेलर।