• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अफगानिस्तान में तालिबान
  4. UNSC goes soft on Afghanistan issue
Written By
Last Modified: रविवार, 29 अगस्त 2021 (15:45 IST)

अफगानिस्तान मामले पर नरम पड़ा UNSC, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम

अफगानिस्तान मामले पर नरम पड़ा UNSC, आतंकवाद को लेकर बयान से हटाया तालिबान का नाम - UNSC goes soft on Afghanistan issue
नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े को अभी 2 हफ्ते भी नहीं हुए हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि अभी से ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने तालिबान को लेकर अपना नजरिया बदल लिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान मसले पर अपने ताजा बयान में आतंकी गतिविधियों से तालिबान का नाम हटा दिया है।

खबरों के अनुसार, काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को यूएनएससी की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था, जिसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वह अपने क्षेत्र में आतंकवाद का समर्थन न करे, मगर अब इसी बयान से तालिबान का नाम हटा दिया गया है।

यहां जानना जरूरी है कि भारत अगस्त के महीने में सुरक्षा परिषद की पहली बार अध्यक्षता कर रहा है। यूएनएससी की ओर से जारी ताजा बयान में भारत ने 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है। इस आतंकी हमले में करीब 170 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें अमेरिका के 13 जवान भी शामिल थे। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासान ने ली थी।
ये भी पढ़ें
25 सितंबर को 'भारत बंद', संयुक्त किसान मोर्चा ने किया ऐलान