• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. victory dance of Uganda players goes viral after team earns maiden victory in T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2024 (16:50 IST)

पहली विश्वकप जीत पर झूम उठे यूगांडा के खिलाड़ी, डांस हुआ वायरल

युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को हराया

पहली विश्वकप जीत पर झूम उठे यूगांडा के खिलाड़ी, डांस हुआ वायरल - victory dance of Uganda players goes viral after team earns maiden victory in T20I World Cup
युगांडा ने टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करते हुए पापुआ न्यू गिनी को कम स्कोर वाले मैच में तीन विकेट से हराया।युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट कर दिया लेकिन जवाब में उसके पांच विकेट 26 रन पर गिर गए थे। उसने हालांकि 10 गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर 78 रन बना लिये।

रियाजत अली ने 33 रन बनाये लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान मिले और टीम के जीत से तीन रन दूर रहते वह आउट हो गए।
उन्हें पहला जीवनदान उस समय मिला जब युगांडा का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन था। इसके बाद पांच विकेट पर 35 रन पर भी उन्हें जीवनदान मिला जब चार्ल्स अमीनी ने उनका कैच छोड़ा।रियाजत और जुमा मियागी (13 ) ने छठे विकेट के लिये 35 रन की साझेदारी की।


ये भी पढ़ें
भारत से भिड़ने से पहले बाबर की पाक टीम को शांत चित रहने की सलाह