गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Fazlah Farooqui leading wicket taker in the ongoing T20I World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (15:18 IST)

T20I World Cup में गेंद बल्ले पर भारी, सबसे आगे है यह अफगानी

T20I World Cup में गेंद बल्ले पर भारी, सबसे आगे है यह अफगानी - Fazlah Farooqui leading wicket taker in the ongoing T20I World Cup
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में हो रहे टी-20 विश्वकप में पिचों के मिजाज को देखते हुए इस बार अभी तक खेले गये लीग मैचों में बल्ले की जगह गेंद का जलवा दिख रहा है और गेंदबाज कर रहे मैचों का फैसला।अभी तक खेले गये 29 लीग मुकाबलों में गेंदबाज इस तरह हावी रहे कि कोई भी बल्लेबाज सैकड़े तक नहीं पहुंच सका है। फिर चाहे कमजोर टीम के साथ मुकाबला रहा हो या धुरंधर के साथ।

सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारुकी 3 मैचों में 12 विकेट लेकर सबसे आगे चल रहे है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया 3 मैचों में नौ रन प्रति ओवर की औसत के साथ आठ विकेट लेकर दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैंपा के भी 3 मैचों में 8 विकेट हैं वह 64 रन देने के बावजूद भी अल्जारी जोसेफ जो कि चौथे स्थान पर है इस कारण आगे हैं क्योंकि उनका औसत उनसे बेहतर है।

वेस्टइंडीज के अकील हुसैन 3 मैचों में 7 की औसत से छह विकेट के साथ पांचवे, छठे स्थान पर भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है जिन्होंने 7 विकेट लिए हैं। उनके बाद अर्शदीप सिंह है और उन्होंने भी 3 मैचों में  7 विकेट चटकाए हैं।बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज रिशाद हुसैन ने भी 7 विकेट चटकाए हैं और वह अर्शदीप के बाद 8वें नंबर पर हैं।

अफगानिस्तान के राशिद खान 3 मैचों में आठ रन की औसत के साथ छह विकेट लिये है। 10वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस का नाम है जिन्होंने आधा दर्जन विकेट चटकाए हैं।

ओमान के मेहरान खान 4 मैच आठ रन प्रति ओवर की औसत से छह विकेट चटकाए हैं। तो वहीं भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो मैच में 8.40 की औसत से 5 विकेट चटका कर 15वें स्थान पर है। यह उनकी छवि से मेल नहीं खाता लेकिन यह इस कारण हो सकता है क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजों ने अतिरिक्त सावधानी बरती है, सिवाए पाकिस्तान के ।

टी-20 विश्वकप में कुल सात गेंदबाज को सबसे अधिक विकेट लेने की उपलब्धि हासिल है, जिसमें चार गेंदबाज एशिया से हैं। वर्ष 2007 और 2009 में पाकिस्तान के उमर गुल, साल 2021 और 2022 में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा दो ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में दो बार सबसे अधिक विकेट हासिल करने की उपब्लब्धि हासिल थी।टी-20 विश्वकप 2024 की शुरुआत जून से हुई है और इसका फाइनल 29 जून को केनसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
T20 World Cup : इंग्लैंड की टीम इस तरह Super 8 में बना पाएगी जगह