शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Hardik Pandya breaks out after an all round performance agaisnt Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (20:00 IST)

गेंद और बल्ले से दिखाया कमाल, पिता को याद कर रोए हार्दिक पांड्या (Video)

India
हार्दिक पांड्या के लिए टी-20 विश्वकप का पहला मैच वैसा ही गया जैसे एशिया कप का पहला मैच गया। हार्दिक पांड्या ने पहले गेंद और फिर बल्ले से कमाल दिखाया था। ऐसा ही कुछ आज किया।

गेंदबाजी के वक्त जब पाकिस्तान को तेजी से रन बनाने की जरुर थी तब उन्होंने शादाब खान और फिर हैदर अली को 1 के बाद 1 आउट कर टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई। इसके बाद नवाज को भी उन्होंने आउट किया। उन्होंने कुल 4 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

बल्लेबाजी के लिए भी जब वह पिच पर उतरे तब भारत 31 पर 4 विकेट खो चुका था। 10 ओवर में सिर्फ 45 रन बनाकर मुश्किल स्थिति में खड़े भारत की रन रेट में हार्दिक ने ही नवाज की गेंदबाजी पर छक्के लगाकर बढ़ाया था।

हार्दिक अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन तब तक वह 37 गेंदो में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन बना चुके थे।

मैच के बाद वह अपने पिता के बारे में बात करते हुए अपना आंसू नहीं रोक पाए। उन्होंने कहा कि एशिया कप में हार काफी चुभी लेकिन यह एक अऩोखा एहसास है। उनका यह वीडियो ट्विटर पर खासा वायरल हुआ। (वेबदुनिया डेस्क)