बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. From fans to the players Zimbabwe nationals goes berserk after victory over Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2022 (15:21 IST)

जिम्बाब्वे के फैंस और खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, कमेंटेटर का वीडियो भी हुआ वायरल

T20 World Cup
पाकिस्तान पर 1 रन से सनसनीखेज जीत दर्ज करने के बाद ना केवल जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया बल्कि उनके फैंस ने भी अंतिम गेंद के बाद टीवी के सामने जमकर जश्न बनाया।

टी-20 विश्वकप में जिम्बाब्वे द्वारा दिए गए 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अंतिम गेंद में 3 रन चाहिए थे। लेकिन शाहीन अफरीदी सिर्फ 1 रन ले पाए और जिम्मबाब्वे को एतिहासिक जीत मिली।

इस जीत के बाद जिम्बाब्वे में क्रिकेट के दीवाने टीवी पर चिके हुए थे और जैसे ही उनकी टीम जीती तो वह जश्न में डूब गए।
यही नहीं खिलाड़ियों ने भी इस एतिहासिक जीत का लुत्फ उठाया और मैदान पर नाच गाना भी किया। इन दोनों ही वाक्यों का वीडियो जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाला है।
इसके अलावा अंतिम ओवर के रोमांच से कमेंटेटर भी जुदा नहीं थे। कमेंट्री बॉक्स में बैठे मांग्बवा अपनी सीट से उठ गए थे और उन्होंने किस तरह अंतिम ओवर में कमेंट्री की इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जिम्बाब्वे की यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर तीसरी जीत थी वहीं पाकिस्तान अभी तक इन मैदानों में एक भी टी-20 नहीं जीत पाया है।

ये भी पढ़ें
बारिश के कारण इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी धुला, निराश हुए दर्शक