• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. मीठे पकवान
Written By WD

गेहूं की लजीज खीर

- राजश्री कासलीवाल

गेहूं की लजीज खीर -
ND

सामग्री :
1 कटोरी गेहूं दो-तीन टुकड़ों में कटा हुआ, 2 चम्मच मक्का आटा, 1 से सवा कटोरी गुड़ या शक्कर स्वादानुसार, पिसी इलायची, नारियल का तैयार दूध, 1 कटोरी ताजा नारियल किसा हुआ, आधा कटोरी मेवे की कतरन, केसर के कुछेक लच्छे।

विधि :
सर्वप्रथम गेहू में 2-3 कटोरी पानी डालकर कुकर में डालें। 2-3 सीटी लेकर सॉफ्ट होने तक पका लें। अब नारियल का दूध डालें और गाढ़ा होने तक हिलाएं। तत्पश्चात शक्कर या गुड़ डालकर तेज आंच पर 10-15 तक पकाती रहे। इसे बीच में छोड़े नहीं अन्यथा यह नीचे से जल जाएगा।

मिश्रण थोड़ा गाढ़ा होने पर उसमें पिसी इलायची, केसर व मेवे की कतरन डालकर हिलाएं। गैस बंद करने से पूर्व ऊपर से नारियल का बूरा बिखेर दें। तैयार गेहूं की लजीज मेवे वाली खीर पेश करें।