गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock Market Telecommunication
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 सितम्बर 2017 (16:43 IST)

नए शिखर पर शेयर बाजार

नए शिखर पर शेयर बाजार - Stock Market Telecommunication
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुएं और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में हुई मजबूत लिवाली से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सोमवार को 67.70 अंक की छलांग लगाकर 10,153.10 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी लगातार आठवें दिन बढ़त में रहा। यह 151.15 अंक की तेजी के साथ डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर 32,423.76 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में दूरसंचार समूह में करीब दो प्रतिशत और पूंजीगत वस्तुएं तथा टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज ऑटो ने सबसे ज्यादा साढ़े तीन प्रतिशत से अधिक का मुनाफा कमाया। सबसे ज्यादा गिरावट आईटीसी में देखी गई।
 
निफ्टी 47.70 अंक की तेजी के साथ 10,133.10 अंक पर खुला। खुलने के कुछ ही देर बाद 10,131.30 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसकी तेजी और बढ़ती रही। मजबूत लिवाली के दम पर कारोबार के दौरान 10,171.70 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद गत दिवस की तुलना में 0.67 प्रतिशत यानी 67.70 अंक चढ़कर यह 10,153.10 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स 88.76 अंक चढ़कर 32,361.37 अंक पर खुला और पूरे दिन हरे निशान में बना रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 32,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 32,508.06 अंक पर भी पहुंचा। कारोबार की समाप्ति से पहले 32,361.25 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.47 प्रतिशत यानी 151.15 अंक की बढ़त में 32,423.76 अंक पर रहा। यह 02 अगस्त के बाद का इसका उच्चतम स्तर है।
 
बीएसई में कुल 2,800 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,531 हरे निशान में और 1,073 लाल निशान में रहीं जबकि 196 के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.73 प्रतिशत चढ़कर 16,089.94 अंक पर और स्मॉलकैप 0.87 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,833.58 अंक पर रहा। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हिलटर की आत्मकथा 8.32 लाख रुपए में नीलाम