• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock Market News, Sensex, Nifty, BSE, stock market
Written By
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 29 जून 2016 (17:28 IST)

बाजार ने भरी उड़ान, 216 अंक चढ़ा

बाजार ने भरी उड़ान, 216 अंक चढ़ा - Stock Market News, Sensex, Nifty, BSE, stock market
मुंबई। वेतन आयोग की सिफारिशों को सरकार की मंजूरी मिलने से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में लगभग एक प्रतिशत की मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई। खास बात यह रही कि बाजार की तेजी चौतरफा रही।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.81 प्रतिशत यानी 215.84 अंक चढ़कर 26,740.39 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.94 फीसदी अर्थात 76.15 अंक की तेजी के साथ 8,204 अंक पर रहा।
 
सरकारी कर्मचारियों का वेतन बढ़ने से रियल इस्टेट बाजार की सुस्ती दूर होने की उम्मीद में रियलिटी समूह में सबसे ज्यादा 3.15 प्रतिशत की तेजी रही। एफएमसीजी को छोड़कर बीएसई की 20 में से 19 समूहों में तेजी रही। सेंसेक्स की 30 में से 26 तथा निफ्टी की 51 में से 41 कंपनियां हरे निशान में बंद हुईं। 
 
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.95 प्रतिशत का मुनाफा हीरो मोटोकॉर्प ने कमाया। इसके अलावा पावर ग्रिड, एनटीपीसी तथा विप्रो भी दो फीसदी से अधिक की तेजी में रहीं। मझौली तथा छोटी कंपनियों का सूचकांक बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा चढ़ा। बीएसई का मिडकैप 0.98 प्रतिशत की बढ़त में 11,571.94 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.31 प्रतिशत उछलकर 11,691.57 अंक पर रहे। 
 
बीएसई में 2,786 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,851 में लिवाली और 751 में बिकवाली का जोर रहा, जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ। विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत से घरेलू बाजारों की शुरुआत अच्छी रही। सेंसेक्स 102.60 अंक बढ़कर 26,627.15 अंक पर खुला। 
 
दोपहर से पहले यह 26,606.31 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी उतरा, लेकिन कभी लाल निशान में नहीं गया। जैसे ही केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी मिलने की खबर आई, बाजार को जैसे पंख लग गए। 
       
कारोबार की समाप्ति से पहले 26,776.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स अंतत: गत दिवस की तुलना में 215.84 अंक ऊपर 26,740.39 अंक पर बंद हुआ। यह 23 जून के बाद का इसका उच्चतम स्तर भी है। बाजार में लिवाली चौतरफा रही जो निवेशकों की मजबूत धारणा को दर्शाता है।
 
निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 45.25 अंक की बढ़त में 8,173.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,157.65 अंक के दिवस के निचले तथा 8,212.40 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह मंगलवार के मुकाबले 76.15 अंक की बढ़त में 8,204 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजार भी ब्रेग्जिट के प्रभाव से उबरते दिख रहे हैं। ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 2.57 प्रतिशत चढ़ा। सभी प्रमुख एशियाई बाजार भी हरे निशान में बंद हुए। जापान का निक्की 1.59 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 1.31 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.04 प्रतिशत तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.69 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
बीएसई के समूहों में एफएमसीजी की 0.14 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। रियलिटी में सर्वाधिक 3.15 फीसदी की बढ़त रही। यूटिलिटीज समूह 1.86, पावर 1.66, ऑटो 1.51, सीडीजीएंडएस 1.43, आईटी 1.39, बेसिक मटेरियल 1.34, टेक 1.33, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद 1.29 तथा इंडस्ट्रियल्स 1.16 प्रतिशत की तेजी में रहे। इसके अलावा तेल एवं गैस, धातु, पूंजीगत वस्तुएं, बैंकिंग, दूरसंचार, स्वास्थ्य, फाइनेंस एवं एनर्जी भी बढ़त में रहे। 
 
सेंसेक्स की कंपनियों में हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 3.95 फीसदी, पावर ग्रिड के 2.60, एनटीपीसी के 2.36, विप्रो के 2.21, गेल के 1.55, टीसीएस के 1.54, टाटा मोटर्स के 1.53, एचडीएफसी के 1.48, ओएनजीसी के 1.47, आईसीआईसीआई के 1.46, मारुति सुजुकी के 1.36, इंफोसिस के 1.33, एशियन पेंट्स के 1.31, रिलायंस इंडस्ट्रीज और सिप्ला दोनों के 0.90, बाजाज ऑटो के 0.71, सन फार्मा के 0.67, टाटा स्टील के 0.64, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.62, एल एंड टी के 0.59, एक्सिस बैंक के 0.50, स्टेट बैंक के 0.42, डॉ. रेड्डीज लैब के 0.22, एचडीएफसी बैंक के 0.10, अदानी पोर्ट्स के 0.05 तथा हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.03 प्रतिशत चढ़े। 
 
नुकसान उठाने वालों में ल्यूपिन 0.67, आईटीसी 0.58, कोल इंडिया 0.54 तथा भारती एयरटेल 0.18 प्रतिशत शामिल रहीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
7वां वेतन आयोग, किसको-कितना फायदा, पढ़ें खास बिन्दु...